चालक को बेहोश कर ई रिक्शा व मोबाइल लूटा
Bareily News - तीन बदमाशों ने ई रिक्शा चालक मिही लाल पर हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया और उनका ई रिक्शा और मोबाइल लूट लिया। यह घटना रिठौरा बाजार के पास हुई। मिही लाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद तीन...

सवारी बनकर बैठे तीन बदमाशों ने चालक पर ईंट से प्रहार कर बेहोश कर दिया और ई रिक्शा व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस मामले में थाना इज्जतनगर में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हाफिजगंज के गांव चैना मुरार निवासी मिही लाल ई रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम करीब चार बजे वह रिठौरा बाजार में भोजीपुरा चौराहे पर ई रिक्शा लेकर खड़े थे। इसी दौरान तीन युवक उनके पास पहुंचे और कहा कि सनराइज चौराहा से मोटरसाइकिल लाकर भीकमपुर चौराहे पर छोड़ना है। वह 220 रुपये किराये पर तैयार हो गए और तीनों लड़के ई रिक्शा में बैठकर सनराइज चौराहे के पास कुसुमनगर में टहलाते रहे। फिर कहा जिससे बाइक लेनी है, वह फोन नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे किराया देकर जाने दो। इस पर तीनों ने पेटीएम से भुगतान को कहा। उन्होंने पेटीएम न चलाने की बात कही तो तीनों बोले कि उन्हें रिठौरा बाजार छोड़ दो, वहीं किराया दे देंगे। जब वह तीनों को लेकर पीलीभीत रोड से लालपुर होकर रिठौरा की ओर जा रहे थे तो रास्ते में निहाल श्याम स्कूल के पास टॉयलेट के बहाने तीनों ने ई रिक्शा रुकवाया। वह भी टॉयलेट करने लगे और इतने में ही तीनों ने उन पर लात-घूसों व ईंट पत्थरों से हमला कर बेहोश कर दिया। इसके बाद वे उनका ई रिक्शा और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। होश आने पर उन्होंने राहगीरों के मोबाइल से घर पर सूचना दी तो परिवार वाले उन्हें लेकर थाना इज्जतनगर पहुंचे। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।