Congress Aims to Reflect Bihar s Aspirations in Manifesto Focuses on Local Engagement कांग्रेस सरकार बनेगी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 किया जायेगा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCongress Aims to Reflect Bihar s Aspirations in Manifesto Focuses on Local Engagement

कांग्रेस सरकार बनेगी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 किया जायेगा

-फोटो : 06: प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के रिसर्चर अमिताभ दुबे ने पूर्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 19 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस सरकार बनेगी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 किया जायेगा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के रिसर्चर अमिताभ दुबे ने पूर्णिया में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार की बात कांग्रेस के साथ कार्यक्रम में हमारा प्रयास है कि जब कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र बने तो बिहार में लोगों की मंशा उसमें दिखाई दे। बिहार के पार्टी प्रभारी ने आदेश दिया है कि हर जिले में जाकर लोगों से बात करें। उनकी समस्याएं समझें एवं उनका समधान कैसे हो सकता है और उनके जो भी अच्छे सुझाव हों प्राप्त करें। इसी को लेकर आज पूर्णिया के लोगों से मिलकर हर वर्ग, हर समाज, हर संगठन से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारह साल से मोदी जी की जुमलेबाजी की सरकार चली है। अभी गुलबाग मंडी के पास राम टोला गए थे। राम टोला की इतनी खराब स्थिति थी कि हर जगह कीचड़, हर जगह गंदगी। बिहार की जनता को बताना चाहते हैं कि 30 साल से हमारी बिहार में सरकार नहीं है। जहां हमारी सरकार है वहां असंगठित मजदूरों के लिए हमने हक एवं स्वास्थ अधिकार लागू किया है। बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो जो हमने अच्छी नीतियां अलग-अलग राज्यों में लागू की है यहां भी लागू करेंगे। हमारी सरकार आएगी तो समाजिक सुरक्षा पेंशन जो 400 को बढ़ा कर 1000 रूपये किया जाएगा। इस मौके पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुमार आदित्य, आश नारायण चौधरी, अखिलेश कुमार, रिंकू यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।