Noida Authority Plans Solar Systems for STPs to Reduce Electricity Costs बिजली बचाने को सभी चार एसटीपी पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Plans Solar Systems for STPs to Reduce Electricity Costs

बिजली बचाने को सभी चार एसटीपी पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे

-नोएडा प्राधिकरण ने योजना पर काम शुरू किया नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता बढ़ती आबादी के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
बिजली बचाने को सभी चार एसटीपी पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बढ़ती आबादी के साथ ही शहर में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। इस समय करीब 1950 मेगावाट बिजली का लोड है। ऐसे में प्राधिकरण ने सभी चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में सोलर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इससे प्राधिकरण का खर्चा और बिजली दोनों बचेगी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि शहर में सेक्टर-54, 123, 168 समेत चार जगह एसटीपी-सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट-बने हुए हैं। एक परिसर में 2-2 एसटीपी बने हुए हैं। इन एसटीपी पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक एसटीपी का साल भर का सात करोड़ रुपये का बिजली का बिल आता है। सोलर लग जाने पर साढ़े तीन करोड़ रुपये का फायदा होगा। दस रुपये यूनिट बिजली विभाग को देते हैं। सोलर पर चलाने पर साढ़े चार रुपये का खर्चा आएगा। साढ़े पांच रुपये की बचत होगी। जो सोलर पर खर्चा होगा, वह पांच साल में पूरा हो जाएगा। एक से डेढ़ मेगावाट क्षमता के सोलर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 तक पूरे नोएडा शहर में एलईडी लाइटें लग जाएंगी।

पानी के मोटर की ऑनलाइन मॉनीटीरिंग होगी

शहर में पानी के पूरे नेटवर्क को ऑटोमेटिक पैनेलिंग पर ले जाने की योजना पर प्राधिकरण काम करेगा। पानी की मोटर चलने से लेकर संबंधित सभी काम की ऑनलाइन मॉनीटीरिंग होगी।

सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर स्काईवॉक बनेगा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर स्काईवॉक बनाया जाएगा। इसको प्राधिकरण के सीईओ ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस स्काईवॉक को एक तरफ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए बनने वाले नए एफओबी से जोड़ा जाएगा और दूसरी तरफ सेक्टर-62 एक्सपो सेंटर की तरफ जोड़ा जाएगा। ऐसे में लोगों को गोलचक्कर पर पैदल नही चलना पड़ेगा। इससे जाम से राहत मिलेगी। दूसरा स्काईवॉक सेक्टर-1 गोलचक्कर पर बनना प्रस्तावित है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मास्टर प्लान रोड नंबर-1 पर डीएनडी टोल प्लाजा के पास से सेक्टर-57 चौराहे के पास तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए जल्द आईआईटी को सर्वे के लिए प्राधिकरण ने पत्र लिख दिया है।

सेक्टर-82 व 90 डिपो से चलाया जाएगा ई-बसों को

इस साल ई-बसें चलनी प्रस्तावित हैं। नोएडा से करीब 500 बसें चलाई जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि इन बसों को विभिन्न रूट पर सेक्टर-82 व 90 डिपो से चलाया जाएगा। सेक्टर-82 बस टर्मिनल बनकर तैयार है जबकि सेक्टर-90 डिपो की मरम्मत कराई जाएगी।

--------------

डियर पार्क का काम एक महीने में शुरू करने की तैयारी

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-91 बायोडाइवरसिटी पार्क में बनने वाले डियर पार्क सनसेट सफारी को केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है। अब तैयारी है कि इसका एक महीने में काम शुरू करा दिया जाए। यह 30 एकड़ में मिनी जू की तर्ज पर करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसमें रात करीब 10 बजे तक लोग स्पेक्ट्रम लाइट की रोशनी में हिरण व जलीय पक्षियों को देख सकेंगे।

मिस्ट पोल से होगी पानी का स्प्रे

प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने जगह-जगह मिस्ट पोल लगवाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि इससे पीएम 2 प्वाइंट 5 में कमी आएगी। अभी सेक्टर-16 चौराहे पर लगाया गया है। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अहसास भी होगा। यहां ट्रायल सफल होने पर बाकी शहर के चौराहों पर लगाए जाएंगे।

दस दिन में शुरू होगा नोएडा स्कवायर बनाने का काम

शहर के सेक्टर-18 में नोएडा स्कवायर बनाने का काम दस दिन में शुरू होने वाला है। अधिकारियों का कहना है यहां करीब साढ़े करोड़ रुपये की लागत से इसको बनाया जाएगा। इस पर विज्ञापन चलेंगे। लोग पार्टी आदि के लिए भी बुकिंग कर सकेंगे।

प्रोजेक्ट मॉनीटीरिंग सिस्टम लागू होगा

नोएडा प्राधिकरण जल्द प्रोजेक्ट मॉनीटीरिंग सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके तहत शहर में जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनकी फोटो सहित निर्माण कार्य की ताजा जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट पर नजर आएगी। इससे आम लोग भी देख सकेंगे। इसके अलावा ई-टेंडर प्रणाली को प्रेहरी ऐप के माध्यम से कराया जाएगा। ई-एमवी प्रक्रिया को भी अमल में लाएंगे।

-12 लाख मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण हो चुका है सेक्टर-145 प्लांट में

-14 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के जरिए रोजाना सड़कों की सफाई की जा रही है

-6 इंटीग्रेटेड प्लांट लगाए जाएंगे कूड़ा निस्तारण के लिए। यह 40-40 टन क्षमता के होंगे

-14 हजार 250 किमी जल की लाइन बिछी हुई है शहर में

-14 हजा 110 किमी सीवर की लाइन बिछी हुई है शहर में

नोएडा में विश्वस्तरीय सुविधाएं देंगे। लीविंग इंडेक्स में नोएडा सबसे बेहतर शहर बने, इसके लिए जरुरी योजनाओं पर काम करेंगे। हम सब मिलकर एक ऐसा नोएडा बनाएंगे जो समावेशी स्मार्ट और सतत विकास का प्रतीक हो, जहां प्रत्येक नागरिक को गर्व और गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर मिले।

डॉ लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।