अग्नि मंथन की ज्वाला से हवन कुंड में दी गई आहुति
Sonbhadra News - सोनभद्र में भिखारी बाबा आश्रम में विराट रुद्र महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। तीसरे दिन अग्नि मंथन से निकली ज्वाला से हवन कुंड में आहुति दी गई। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और विशाल भंडारे में...
सोनभद्र, संवाददाता। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे विराट रुद्र महायज्ञ में गुरुवार को तीसरे दिन अग्नि मंथन के जरिए निकली ज्वाला से हवन कुंड में आहुति दी गई। वहीं श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान रहा। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विराट रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन किए गए अग्नि मंथन के जरिए निकली ज्वाला से हवन कुंड में लगी आग में जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई, जिससे पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सके। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। यज्ञाचार्य राजेश तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य गिरीश पाठक व आचार्य रेवती तिवारी के जरिए विराट रुद्र महायज्ञ का कार्यक्रम तीसरे दिन संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। नागालैंड से आए संत शिरोमणि कथा व्यास पंडित राजेश तिवारी के जरिए सुनाई गई कथा का भी श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। इस मौके पर यजमान परमानंद मौर्या व उनकी धर्मपत्नी, ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्या, राजकुमार गुप्ता, रीता देवी, करुणा सिंह, सीता अग्रवाल, सत्या मौर्या, कलावती चौबे, कृष्णावती, विमला देवी, हीरा सिंह, कालो देवी आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।