Thieves Scam Shopkeepers in Loni 13 800 Stolen via Fake Online Payments ठगों ने मिठाई और कपड़े की दुकान से की ठगी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsThieves Scam Shopkeepers in Loni 13 800 Stolen via Fake Online Payments

ठगों ने मिठाई और कपड़े की दुकान से की ठगी

लोनी में ठगों ने मिठाई और कपड़े की दुकानों से 13,800 रुपये ठग लिए। दुकानदारों का कहना है कि ठगों ने पेटीएम के जरिए भुगतान किया, लेकिन पैसे कुछ देर बाद दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। पुलिस जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 17 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
ठगों ने मिठाई और कपड़े की दुकान से की ठगी

लोनी। ठगों ने लोनी थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर मिठाई व कपड़े की दुकान से 13,800 रुपये ठग लिए। दुकानदारों का कहना है कि ठगों ने ऑनलाइन भुगतान किया तो ई-वालेट बॉक्स ने इसकी पुष्टि की। मगर कुछ देर बाद यही रकम किसी और के खाते में ट्रांसफर हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। थाना लोनी स्थित मेन बाजार में राहुल की कपड़े की दुकान है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को दो युवक पेटीएम कर्मचारी बनकर दुकान पर पहंचे। दोनों ने स्कीम बताई और दुकान में रखे पेटीएम बिजनेस अकाउंट का एक्सेस ले लिया। इसके बाद दोनों दुकान से चले गए। अगले दिन 15 अप्रैल को दोनों युवक दोबारा दुकान पर पहुंचे और करीब 11 हजार रुपये के कपड़े खरीदे। आरोप है कि उन्होंने पेटीएम से पेमेंट की और वहां से चले गये। उनके जाने के दस मिनट बाद ही पैसे युवकों के अकाउंट में रिफंड हो गये। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं दूसरी घटना थाना लोनी क्षेत्र के चिरौड़ी गांव की है। हिमांशु ने बताया कि उनकी मिठाई की दुकान पर 15 अप्रैल को एक युवक आया और छह किलो मिठाई खरीदी और एक हजार रुपये नकद लिये। युवक ने कुल 2800 रुपये पेटीएम कर दिये। आरोप है कि उस समय तो दुकान पर रखे बॉक्स में पैसे आने का मैसेज आया, लेकिन युवक के जाने के दस मिनट बाद ही पैसे अकाउंट से डेबिट हो गए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर सेल व स्थानीय पुलिस से की है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।