बच्चों को तकनीकी शिक्षा देगी टीओडब्ल्यू वैन
Sonbhadra News - म्योरपुर में शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 'टिनकर ऑन ह्यूल' कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और गणित को रोचक...
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बनवासी सेवा आश्रम में टिनकर ऑन ह्यूल कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों को कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए रोचक और सहज बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है। कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार ने बताया कि मिशन समृद्धि चेन्नई और तकनीकी सहयोग ट्रिंकल फाउंडेशन भुनेश्वर के माध्यम से बनवासी सेवा आश्रम इसे धरातल पर छात्रों के बीच लाया है। यह विज्ञान आधारित यूपी में पहला प्रयोग है, जिससे छात्र बहुत कुछ सिख सकेंगे यह टीओडब्ल्यू एक चलित वैन आधारित शिक्षण तकनीक है, जो आधुनिक विज्ञान उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित है। यह वैन चयनित विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को पांच कक्षाओं के माध्यम से व्यावहारिक और प्रयोगात्मक शिक्षा प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों के विद्यार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा पहुँचाना है। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन शुभा प्रेम ने किया। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों के मन में कुछ नया करने का विचार आता था, तो संसाधनों के अभाव में वे कुछ नहीं कर पाते थे। परंतु अब हमारे पास संसाधन उपलब्ध हैं। अब इन संसाधनों का प्रयोग करके बच्चे नए-नए वैज्ञानिक कार्य करेंगे और अपनी प्रतिभा को निखारकर देश के विकास में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि यह वैन केवल एक वाहन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान देने का एक सशक्त माध्यम है। यह बच्चों को सृजनात्मकता, नवाचार और प्रयोगात्मक सोच के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर प्रबंधक विमल भाई, देवनाथ भाई, विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदुबाला, एजुकेशन कोऑर्डिनेटर सुरेश कुमार, शिक्षक प्रमोद, विजय, देवकुमारी और लगभग 50 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।