इलेक्ट्रॉनिक मशीन का रिन्यूवल नहीं कराने पर पांच हजार लगेगा जुर्माना
बेतिया में मापतौल विभाग ने लाइसेंस न लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। 1157 दुकानों को नोटिस भेजा गया था, जिसमें से 973 ने लाइसेंस का नवीनीकरण कराया है। शेष 143...

बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। मापतौल का लाइसेंस नहीं लेने वाले दुकानदारों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलेगा। इसके लिए विभाग ने रणनीति बनाई है। घटतौली की शिकायत पर अंकुश लगाने और राजस्व वृद्धि करने के लिए माप तौल विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक वाट मशीन का प्रति वर्ष रिन्यूअल कराने और वाट लीटर एवं मीटर का 2 सालों में रिन्यूअल समय से कराने का निर्देश जारी किया है। समय से रिन्यूअल नहीं कराने पर 5 हजार जुर्माना देना पड़ेगा। माप तौल निरीक्षक मुजफ्फर आलम ने बताया की 1157 प्रतिष्ठानों पर नोटिस भेजा गया था। जिनके द्वारा बगैर लाइसेंस दुकान संचालित किया जा रहा था। इसमें से 973 दुकानदारों ने लाइसेंस का रिन्यूवल करा लिया है। शेष 143 दुकानदारों के विरुद्ध अभियोग चलाने के लिए विभाग को भेजा गया है। कुल 151 प्रतिष्ठानों पर न्यायालय में उपयोग चलाने के लिए भेजा गया है। बगैर मापतौल अनुज्ञप्ति के कारोबार करने वालो को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर लगाकर माप तौल का लाइसेंस दिया जाएगा। ताकि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली हो सके। वित्तीय वर्ष 2024 -25 में लगभग 1.13 करोड रुपए राजस्व की वसूली हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।