Youth Attacked Over Loan Repayment Demand in Ballabgarh उधार के पैसे मांगने पर परिवार पर हमला किया, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsYouth Attacked Over Loan Repayment Demand in Ballabgarh

उधार के पैसे मांगने पर परिवार पर हमला किया

बल्लभगढ़ के सुभाष कॉलोनी में एक युवक ने उधारी के पैसे वापस मांगने पर अपने मामा के लड़कों द्वारा हमले का सामना किया। हमले में उसकी मां, पिता, भाई और भाभी भी घायल हुए। बुजुर्ग महिला के कान से सोने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 17 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
उधार के पैसे मांगने पर परिवार पर हमला किया

बल्लभगढ़। सुभाष कॉलोनी में उधार दिए पैसे वापस मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। मामा के लड़कों और उनके साथियों ने युवक समेत उसकी मां, पिता, भाई और भाभी पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग महिला के कुंडल भी छीन लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुभाष कॉलोनी निवासी कृष्णा ने बताया कि 13 अप्रैल की रात करीब 8 बजे वह अपने घर पर था। इसी दौरान पूरन, जो उसका मामा का लड़का है, घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा। कुछ समय पहले कृष्णा ने पूरन को उधार दिए पैसे वापस मांगे थे। जब कृष्णा ने उसे गाली देने से मना किया तो वह झगड़ा करने लगा। शोर सुनकर कृष्णा की मां बाहर आईं और बेटे को अंदर ले गईं। थोड़ी देर बाद जब कृष्णा दुकान से सामान लेने निकला, तो रास्ते में मामा की लड़का पूरन, दुर्गेश, उनका बहनोई विनोद और अन्य लड़कों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। कृष्णा के सिर पर लोहे की सरिया से वार किया गया। शोर सुनकर उसकी मां, छोटा भाई जयराम और भाभी अनीता घर से बाहर आए। हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। जयराम के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। कृष्णा ने आरोप लगाया कि दुर्गेश ने उसकी मां के बाएं कान से सोने के कुंडल छीन लिए, जिससे उनका कान भी कट गया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।