सड़क-पानी के हालात सुधारने के दिये निर्देश
Sonbhadra News - शक्तिनगर में समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोंड की अध्यक्षता में एनसीएल बीना गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई। बैठक में आउटसोर्स कंपनी में रोजगार और सीएसआर कार्यों पर चर्चा की गई। मंत्री ने पेयजल, बिजली और...

शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड की अध्यक्षता में गुरुवार को एनसीएल बीना गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से खड़िया महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी के साथ एनसीएल/कम्पनी के अधिकारी व बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। घंटो चली बैठक में आउटसोर्स कम्पनी में रोजगार से लेकर सीएसआर कार्यो पर चर्चा की गयी। बैठक के बाद समाज कल्याण मंत्री संजीव गौड़ ने बताया कि आए दिन मिल रही सड़क,पेयजल व बिजली समस्या कों लेकर संबंधित एनसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। करोड़ों खर्च के बाद भी अनपरा नगर पंचायत में पेयजल समस्या को लेकर बताया कि जिलाधिकारी के साथ इस मुद्दे पर दो दिन पूर्व ही बैठक की गयी है। हर घर नल योजना के अधिकारियों को आपूर्ति सुनिश्चित कराने को निर्देशित किया है। जहां कार्य अभी अधूरे हैं वहां टैंकरों से पानी आपूर्ति करने को कहा है। इस मौके पर खड़िया से ए.एन मालवीया,वी के राय, अमरेंद्र कुमार,ओबी कंपनी का अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, बीजेपी नेता बालकेश्वर सिंह, प्रमोद शुक्ला आदि मौजूद रहे हालांकि पहुंचने की सूचना न दिये जाने से स्थानीय भाजपाई नाराज भी दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।