पेट्रोल पंप पर कम तेल देने का आरोप
Sonbhadra News - विंढमगंज के हरनाकक्षार गांव में ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप पर कम तेल देने का आरोप लगाया है। ओम रावत ने 1000 रुपये का पेट्रोल भरवाया, लेकिन उनकी गाड़ी में एयर आ गई। शिकायत करने पर पंप के मैनेजर ने आरोप...

विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरनाकक्षार गांव में रीवा रांची मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर कम तेल देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। विंढमगंज निवासी ओम रावत ने आरोप लगाया कि बुधवार की रात आठ बजे अपने कार में एक हजार का पेट्रोल भरवाया, लेकिन अनपरा पहुंचते गाड़ी एयर लेने लगी। सुबह उसने वापस लौटकर पेट्रोप पंप मैनेजर संजय यादव से इसकी शिकायत की और शिकायत रजिस्टर मांगा तो उन्होंने देने से साफ मना कर दिया। ओम रावत ने बताया कि इंडियन आयल के टोल फ्री नंबर पर हमने शिकायत दर्ज कराई है। वही पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय यादव ने बताया कि इनका आरोप निराधार है। उनकी गाड़ी कैसे एयर ले ली मैं नहीं जानता, लेकिन हमने पूरा एक हजार रुपये का पेट्रोल उनको दिया है। इसकी जांच कहीं से भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।