rules of cricket on appeal and how many types of out explained amid Ishan kishan controversy ईशान किशन विवाद : क्या बिना अपील के भी अंपायर उठा सकते हैं उंगली? क्रिकेट में आउट के सभी नियम समझिए, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025rules of cricket on appeal and how many types of out explained amid Ishan kishan controversy

ईशान किशन विवाद : क्या बिना अपील के भी अंपायर उठा सकते हैं उंगली? क्रिकेट में आउट के सभी नियम समझिए

मुंबई इंडियंस के खिलाफ SRH के ईशान किशन के आउट होने के तरीके को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वह फील्डिंग साइड से बिना किसी अपील और अंपायर के फैसला देने से पहले ही पवैलियन लौटने लगे थे। बाद में रिप्ले से पता चला कि गेंद तो वाइड थी। क्या बिना अपील बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है? आउट से जुड़े सभी नियम समझिए।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
ईशान किशन विवाद : क्या बिना अपील के भी अंपायर उठा सकते हैं उंगली? क्रिकेट में आउट के सभी नियम समझिए

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में ईशान किशन का आउट होना चर्चा में है। अब इसे ईमानदारी कहें या बचकानापन या कुछ और कि एसआरएच का यह बल्लेबाज फील्डिंग कर रही टीम से बिना किसी अपील के वापस लौट गया। यह सबकुछ कब और कैसे हुआ? क्या बिना अपील के भी किसी बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है? क्या अपील करने के लिए भी कोई निश्चित समयसीमा होती है? क्रिकेट में आउट होने के नियम क्या हैं? किसी बल्लेबाज को कितने तरह से आउट दिया जा सकता है? आइए समझते हैं।

ईशान किशन एपिसोड

बुधवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का 41वां मुकाबला खेला गया। एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 143 रन बनाए जिसे मुंबई इंडियंस ने 16वें ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में ईशान किशन के आउट होने के तरीके की खूब चर्चा हो रही है। वीरेंदर सहवाग जैसे दिग्गज उनकी आलोचना कर रहे हैं कि वह फील्डरों की तरफ से कोई अपील हुए बिना ही पवैलियन की तरफ क्यों चल दिए।

दरअसल, हुआ यूं कि एसआरच की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। दो ओवर में उसका स्कोर 9 रन था और ट्रेविस हेड का विकेट भी गिर चुका था। मुंबई इंडियंस की तरफ से दीपक चाहर तीसरा ओवर लेकर आए और सामने बल्लेबाज थे ईशान किशन। गेंद लेग स्टंप के बाहर थी जो सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। अंपायर कन्फ्यूज थे। वह गेंद को वाइड करार देने के लिए अपने दोनों हाथ फैलाते दिख रहे थे लेकिन अचानक उंगली ऊपर उठा दी।

ये भी पढ़ें:ईशान के विकेट पर हुआ गजब ड्रामा, अंपायर से हो गई बड़ी गलती; मुंबई को हुआ फायदा

मुंबई इंडियंस के किसी भी फील्डर ने आउट की अपील नहीं की थी। न विकेटकीपर ने और न ही किसी और ने। गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में जाने के बाद ईशान किशन खुद ही पवैलियन की तरफ बढ़ने लगे। उन्हें ऐसा करते देख बाद में मुंबई इंडियंस की तरफ से अपील की गई और अंपायर ने आउट दे दिया। बाद में रिप्ले से साफ हुआ कि गेंद न तो ईशान किशन के शरीर के किसी हिस्से से लगी और न ही बैट से।

क्या बिना अपील के भी अंपायर आउट दे सकता है?

क्या अंपायर फील्डिंग टीम की तरफ से किसी अपील के बिना भी बल्लेबाज को आउट दे सकता है? इसका जवाब है- नहीं।

क्रिकेट के नियम MCC (Marylebone Cricket Club) के रूलबुक से तय होते हैं जो एक प्राइवेट क्लब है। एमसीसी 1788 से ही 'लॉज ऑफ क्रिकेट' की संरक्षक है। इसमें फिलहाल 42 लॉ हैं। 'लॉज ऑफ क्रिकेट' का लॉ नंबर 31 अपील से जुड़ा हुआ है। 31.1 साफ कहता है कि अंपायर किसी बल्लेबाज को बिना किसी अपील के आउट नहीं करार देंगे। अपील के लिए समयसीमा भी है। यह अपील गेंदबाज के अगली गेंद के लिए रन-अप पर जाने से पहले होना चाहिए।

क्रिकेट में किन 10 तरीकों से दिया जा सकता है आउट?

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक किसी बल्लेबाज को कुल 10 परिस्थितियों में आउट करार दिया जा सकता है। आउट होने के ये 10 प्रकार हैं-

1- बोल्ड: जब गेंद स्टंप से टकरा जाए। दो गिल्लियों में से कम से कम एक का गिरना जरूरी है।

2- कैच: जब बल्लेबाज के बल्ले से लगकर गेंद को जमीन छूने से पहले ही कोई फील्डर उसे कैच कर ले।

3- हिट विकेट: जब बल्लेबाज गलती से अपने बैट या फिर शरीर से स्टंप को गिरा दे।

4- लेग बिफोर विकेट (LBW): अगर गेंद स्टंप की लाइन में हो और बल्ले को छूने से पहले बल्लेबाज के शरीर के किसी भी हिस्से से (ग्ल्व्स को छोड़कर) टकरा जाए। अगर अंपायर को लगता है कि गेंद स्टंप से टकराती तो वह एलबीडब्लू आउट करार देता है।

5- रन आउट: जब रन लेने के दौरान बल्लेबाज क्रीज तक न पहुंच पाए और फील्डर गेंद से स्टंप को उड़ा दे।

ये भी पढ़ें:सचिन के लिए मिडल स्टंप पर सिक्का क्यों रखते थे कोच आचरेकर? दिलचस्प किस्सा
ये भी पढ़ें:शेन वॉर्न के तो सपने में आते थे सचिन तेंदुलकर लेकिन उन्हें किससे लगता था डर?

6- स्टंप्ड/स्टंपिंग: अगर बल्लेबाजी के दौरान कोई क्रीज से बाहर और विकेटकीपर हाथ में गेंद लेकर स्टंप की गिल्लियां गिरा दे।

7- गेंद को दो बार मारना: अगर कोई बल्लेबाज गेंद को दो बार मारता है- एक बार नियम के मुताबिक और दूसरी बार जानबूझकर तो उसे आउट माना जाएगा।

8- ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड: अगर कोई बल्लेबाज फील्डिंग में जानबूझकर बाधा पैदा करता है या फिर अपने शब्दों या ऐक्शन से फील्डिंग साइड का ध्यान भंग करता है तो उसे आउट करार दिया जा सकता है।

9- रिटायर्ड आउट : अगर कोई बल्लेबाज बीमार होने या घायल होने के अलावा किसी अन्य कारण से अंपायर की इजाजत लिए बिना फील्ड से बाहर जाता है तो वह रिटायर्ड आउट करार दिया जाता है।

10- टाइम्ड आउट : अगर कोई नया बल्लेबाज विकेट गिरने के 3 मिनट के भीतर अगली गेंद का सामना करने के लिए क्रीज तक नहीं पहुंचता है तो उसे टाइम्ड आउट करार दिया जाता है। उसका समयसीमा के भीतर क्रीज तक पहुंचना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे स्टांस लेना होगा यानी अगली गेंद का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार होना होगा।

वर्ल्ड कप में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट देने पर हुआ था विवाद

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस नियम के तहत आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह निर्धारित समय के भीतर क्रीज तक तो पहुंच गए थे लेकिन तभी उन्हें अहसास हुआ कि उनके हेल्मेट का स्ट्रैप टूटा हुआ है। वह नया हेल्मेट मंगाने लगे। तभी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आउट की अपील कर दी और अंपायर ने उन्हें टाइम्ड आउट करार दिया। इस पर काफी विवाद भी हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।