Protests in Amroha Against Terrorism Tribute to Innocent Tourists Killed in Pahalgam Attack अटल चौक पर फूंका आतंकवाद का पुतला, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsProtests in Amroha Against Terrorism Tribute to Innocent Tourists Killed in Pahalgam Attack

अटल चौक पर फूंका आतंकवाद का पुतला

Amroha News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमरोहा के अटल चौक पर विरोध प्रदर्शन हुआ। भाजपा नेता डा.केएस सैनी के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला जलाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 24 April 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
अटल चौक पर फूंका आतंकवाद का पुतला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए अमरोहा के अटल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता डा.केएस सैनी व नगर पालिका चेयरपर्सन शशि जैन के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका गया। दो मिनट के मौन रख श्रद्धांजलि सभा की गई। हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया गया। सरकार से आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान कमलेश सैनी, सीमा रायजादा, लेखराज सैनी, गुरिंदर सिंह ढिल्लो, सरदार सुरेंद्र सिंह ढिल्लो, भूरे सिंह गुज्जर, सूरज, तिलकराज चौहान, कपिल सैनी, सुधांशु विश्नोई, अंकित त्यागी और रोहिताश विद्यार्थी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।