रेल ट्रैक पर मिली छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्सीडेंटल
Maharajganj News - महराजगंज में एक कॉलेज की छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे एक्सीडेंटल बताया गया है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि छात्रा अकेले ट्रैक तक कैसे पहुंची। उसके पास से मिले...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा-गोरखपुर रेलखंड पर बीते शुक्रवार की रात महराजगंज के एक कॉलेज की छात्रा का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्सीडेंटल का मामला सामने आने के बाद पुलिस के जांच की दिशा बदल गई है। पुलिस यह जानने में जुटी है कि आखिर युवती रेलवे ट्रैक तक अकेले पहुंची थी? या फिर उसके साथ कोई और मौजूद था।
पुलिस के सामने यह चुनौती जरूर है वह यदि महराजगंज से घर जाने के लिए निकली तो नईकोट स्टेशन के निकट महुआरी गांव के रेलवे लाइन पर कैसे पहुंच गई? शव के पास से बरामद आधार कार्ड एवं मोबाइल से उसकी पहचान हो सकी थी। पुलिस उसके पास से मिले मोबाइल को भी खंगालने में जुट गयी है। पुलिस जानने में लगी है कि आखिरी समय उसकी किससे बात हुई थी? घटना के बाद पहुंचे उसके माता-पिता चीख-चीखकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। एसओ पुरुषोत्तम राव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्सीडेंटल की बात सामने आई है। युवती रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची? इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।