पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने जताया दुख, भारत के साथ खड़े हैं उसामा खान
कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तानी कलाकारों को भी दुख पहुंचाया है। हानिया आमिर और फवाद खान के बाद अब मावरा होकेन, उसामा खान फरहान सईद ने शोक व्यक्त किया है।

कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तानी एक्टर्स ने भी शोक व्यक्त किया है। एक्ट्रेस फवाद खान और हानिया आमिर के बाद 'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन, फरहान सईद ने मारे गए लोगों पर दुख जताया है और आतंकवाद के खिलाफ जाकर इंसानियत की बात कही है। एक्टर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहलगाम अटैक पर पोस्ट शेयर किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों को मारे जाने की खबर सामने आई है।
मावरा होकेन ने जताया दुख
मावरा होकेन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। किसी एक के खिलाफ आतंकवाद, सभी के खिलाफ आतंकवाद है। दुनिया में क्या हो रहा है"।
उसामा खान भी भारत के साथ खड़े
उसामा खान ने लिखा "पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। इस मुश्किल वक्त में उन्हें शक्ति मिले। आतंकवाद निंदनीय है, चाहे वह कहीं भी हो, चाहे पाकिस्तान में हो, भारत में हो या कहीं और। हमें इस मूर्खतापूर्ण हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।"
फरहान सईद का पोस्ट
फरहान सईद ने लिखा, “पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”
इससे पहले एक्ट्रेस हानिया ने लिखा था “किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल ही में हुई घटना से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदना है। दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ उनकाे नहीं होता है, हम सबको होता है। चाहे हम कहीं से भी आए हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को सबसे ऊपर रखना चाहिए।"
बता दें, मंगलवार की दोपहर कश्मीर की पहलगाम घाटी में आतंकवादियों ने टूरिस्ट पर हमला कर दिया था। देश के अलग-अलग राज्यों से पहलगाम में मौजूद टूरिस्ट पर उनका नाम और धर्म जानने के बाद हमला किया गया। इस घटना में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।