रिश्तेदारी में गया था परिवार, चोरो ने घर को खंगाला
Maharajganj News - महराजगंज के पंतनगर में एक बंद मकान में चोरी की बड़ी घटना हुई है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर और तीन मोबाइल चुरा लिए। पीड़िता इंदु खरवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंतनगर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी, जेवर व मोबाइल सहित पूरा सामान साफ कर दिया। सूचना मिलने पर नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
पीड़िता इंदु खरवार पत्नी स्व. इंद्रासन खरवार ने नगर चौकी में तहरीर देकर बताया कि वह 20 अप्रैल को अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में गई थी। 23 अप्रैल की सुबह जब वे वापस लौटीं तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया है। घर के अंदर दो दरवाजों के ताले तोड़कर करीब 60 हजार रुपये नकद, सात अदद सोने-चांदी के जेवर व तीन मोबाइल चुरा लिया है। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राय ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।