स्वच्छता को किया जागरूक
Sambhal News - नगर पंचायत और आईटीसी मिशन सुनहरा कल ने मिलकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा की। डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्र करने का अभियान चलाया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति...

नगर पंचायत एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक नेतृत्व में विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर अधिशासी अधिकारी अमरेश तिवारी के साथ डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण पर शत प्रतिशत घरो से गीला व सूखा कचरा अलग अलग एकत्र कर उचित निपटान पर चर्चा की गयी। गुरुवार को मिशन सुनहरा कल के कोर्डिनेटर करन सिंह ने नगर के वार्ड नंबर 03 लोहिया कालौनी में डोर टू डोर जन जागरूकता अभियान चलाया।जिसमे गीला -सूखा कचरा अलग-अलग करके सफाई मित्रों को देने के लिए और स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए लोगों प्रेरित किया गया । उन्होंने कहा कि इससे बीमारियों से निजात मिलेगी।घर के गीले कचरे का पिट कंपोस्ट के माध्यम से सही निपटान होता है।प्राकृतिक खाद से बागवानी को बढ़ावा मिलता है।सूखे कचरे को एम.आर.एफ.के माध्यम से रिसाइकल कर निस्तारण किया जाता है।पर्यावरण संरक्षण में इससे सक्रिय योगदान मिलता है।इस दौरान नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।