दो मंजिला मकान में लगी आग, पड़ोसियों ने अंदर फंसे परिवार के लोगों को बचाया
Amroha News - शहर के मोहल्ला जामा मस्जिद में एक बजे रात को मदरसा संचालक के दो मंजिला मकान में भयानक आग लग गई। आग ने मकान में बने मेडिकल स्टोर और कनफेक्शनरी की दुकान को भी चपेट में लिया। स्थानीय लोगों और दमकल...

शहर के मोहल्ला जामा मस्जिद में रात करीब एक बजे अचानक मदरसा संचालक के दो मंजिला मकान में भयानक आग लग गई। खिड़कियों से बाहर निकलती लपटों को देख आस-पास घरों में भगदड़ मच गई, लोग घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते फैली आग ने मकान में बनी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मेडिकल स्टोर और कनफेक्शनरी की दुकान भी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। जिस वक्त आग लगी परिवार के सभी सदस्य घर के भीतर थे, गनीमत रही कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अपनी छतों से चारपाई लटकाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट रहा। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जामा मस्जिद में मौलाना जियाउर्रहमान का परिवार रहता है। वह शहर में एक मदरसे का संचालन करते हैं। दो मंजिला उनके मकान में बनी दुकानों में उनके बेटे अबुबक्र और अब्दुल्ला का मेडिकल स्टोर और कनफेक्शनरी की दुकान है। रात में परिवार के लोग सोए हुए थे तभी अचानक एक बजे मकान में आग लग गई। देखते ही देखते फैली आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। लपटें दरवाजों और खिड़कियों से बाहर निकलने लगी। जिससे आस-पास बने दूसरे मकानों में भी आग लगने का खतरा बन गया। चीख-पुकार के बीच लोगों ने अपनी छतों से चारपाई लटकाकर आग की लपटों में घिरे मकान में फंसे मौलाना जियाउर्रहमान के परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच आग ने मेडिकल स्टोर और कनफेक्शनरी की दुकान को भी अपनी जद में ले लिया। वहीं, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। इससे पहले लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बुझने के बजाय आग फैलती रही। दमकल कर्मियों ने करीब चार बजे काफी जद्दोजहद के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान में रखा घरेलू सामान के अलावा मेडिकल और कनफेक्शनरी की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।