Panchayati Raj Divas Celebrated in Barhi with Honors and Awareness Initiatives पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित कर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPanchayati Raj Divas Celebrated in Barhi with Honors and Awareness Initiatives

पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित कर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया

बरही में पंचायती राज दिवस मनाया गया, जिसमें प्रखंड प्रमुख मनोज रजक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बीडीओ जयपाल महतो और अन्य अधिकारियों ने प्रमुख और महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। मनोज रजक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 24 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित कर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया

बरही, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोज रजक ने की। कार्यक्रम में बीडीओ जयपाल महतो समेत प्रखंड के अन्य अधिकारी कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे। बीडीओ जयपाल महतो ने प्रमुख मनोज रजक, उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा और महिला जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रमुख मनोज रजक ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था का मूल उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यक्रमों को पहुंचाना है। पंचायतों और ग्राम सभाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। पंचायतों और ग्राम सभाओं की भूमिकाओं, जिम्मेदारियों, उपलब्धियों, चिंताओं और संकल्पों को उजागर करना और उन्हें ग्रामीण विकास की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।