Tragic Drowning Incident in Barabanki SDRF Recovers Body from Kali River कल्याणी नदी में डूबकर लापता युवक का शव बरामद, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Drowning Incident in Barabanki SDRF Recovers Body from Kali River

कल्याणी नदी में डूबकर लापता युवक का शव बरामद

Barabanki News - बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गदाईपुर गांव के पास कल्याणी नदी में नहाते समय 40 वर्षीय सीताराम रावत डूब गए। एसडीआरएफ टीम ने शव को कई घंटों की तलाश के बाद नदी से बाहर निकाला। घटना से परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 24 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
कल्याणी नदी में डूबकर लापता युवक का शव बरामद

बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गदाईपुर गांव के पास बुधवार का कल्याणी नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया था। गुरुवार को युवक की तलाश में लगी एसडीआरएफ टीम ने काफी देर नदी में खंगालने के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। सफदरगंज थाना के बेहटा गांव निवासी सीताराम रावत (40) पुत्र स्व. रामलोटन की पहली पत्नी उसे करीब 12 साल पहले छोड़ कर चली गई थी। उधर लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी एक महिला के पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह दूसरी महिला के साथ बहादुरपुर गांव में रहता था। महिला के मायका बेलहरा में गेहूं काटने के बाद बुधवार को उसने दो श्रमिकों के साथ शराब पी। इसके बाद वह सभी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गदाईपुर गांव के पास कल्याणी नदी में नहाने पहुंचे थे। यहां नहाने के दौरान सीताराम नदी में डूब गया। बुधवार को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की थी लेकिन कुछ पता नहीं चला था। गुरुवार को एसडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश शुरू की। काफी दूर तक टीम ने युवक को तलाश किया, कई घंटे के बाद युवक का शव नदी से बरामद हुआ। नदी से शव निकलने के बाद मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।