कटिहार: मजदूरों का फूटा गुस्सा, धरना-प्रदर्शन किया
कटिहार में भारतीय मजदूर संघ के तहत मजदूरों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं में हो रहे संशोधनों और ऑनलाइन प्रक्रियाओं को भ्रष्टाचार का कारण बताया। उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन...

कटिहार, एक संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले मनरेगा, कृषि, भवन निर्माण समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है कि सरकारी योजनाओं में लगातार हो रहे संशोधन और नए-नए निर्देशों की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अनुदान की राशि पर बिजोलिया जैसे प्रभावशाली लोगों की नजर रहती है, जिससे गरीब मजदूरों को उनका हक नहीं मिल पाता। ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाते हुए मजदूरों ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का नया रास्ता बन गया है। धरना प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने राज्यपाल को अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समाधान की मांग की। वहीं, इस मौके पर हाल ही में पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। मजदूरों ने काला बिल्ला लगाकर अपने विरोध और शोक को प्रकट किया। प्रदर्शन के बाद भारतीय मजदूर संघ के राकेश चौधरी और जिला मंत्री अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में उत्तम शर्मा, रतन कुमार, मोनिका मरांडी, बबलू, राजकिशोर, पासवान, पुरानी देवी, मंजू देवी के अलावा कई लोग धरना प्रदर्शन में शामिल थे । प्रदर्शन के बाद सभी लोगों ने मिलकर राज्यपाल के नाम जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।