Ramgarh Chamber of Commerce Holds First Meeting to Address Merchant Issues व्यापारियों के जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर चैंबर हमेशा रहेगा प्रयासरत: मंजीत, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh Chamber of Commerce Holds First Meeting to Address Merchant Issues

व्यापारियों के जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर चैंबर हमेशा रहेगा प्रयासरत: मंजीत

रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की पहली कार्य समिति बैठक बुधवार को बिजुलिया में हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सक्रियता बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। चैंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 24 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों के जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर चैंबर हमेशा रहेगा प्रयासरत: मंजीत

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के नवीन कार्य समिति की प्रथम बैठक बुधवार की देर शाम बिजुलिया स्थित चैंबर भवन में आयोजित की गई। जिसमें मार्गदर्शक के रूप में रामगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, राजू चतुर्वेदी एवं विनय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों ने रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से संबंधित मुख्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया। व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए रामगढ़ चैंबर अलग अलग क्षेत्रों में अपने पदाधिकारियों को सक्रिय रखने का प्रस्ताव भी पारित किया। ताकि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। चैंबर अध्यक्ष मंजीत सहानी में ज़िले के सभी व्यापारियों से कहा कि सभी व्यापारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे। शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रख सकते है। जिससे सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। पूर्व अध्यक्षों ने वर्तमान कार्य कारिणी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताया कि रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का कार्यकाल व्यापारियों के लिए हित में बेहतर साबित होगा, क्योंकि सभी सदस्य युवा एवं काफ़ी अनुभवी हैं। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, राजू चतुर्वेदी, विनय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष मंजीत साहनी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सचिव मनोज चतुर्वेदी, सह सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, कार्यकारिणी सदस्य सीपी संतन, विनय कुमार सिंह, अरुण बगाड़िया, उमेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अभिजीत कुमार, निलेश कुमार गुप्ता, नरेंन्द्र सिंह, रविंदर साहू, विधान सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल, बाल किशन जलान, महेश अग्रवाल एवं राहुल जैन उपस्थित थे। बैठक के अंत में पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।