लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रशिक्षण देगा विभाग
गाजियाबाद में आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक पार्कों और स्कूलों में योग प्रशिक्षण देंगे। 17 स्थानों पर सुबह 6.15 से 7.15 बजे तक छात्र-छात्राओं और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग अभ्यास कराया जाएगा। चयनित...

गाजियाबाद, संवाददाता। लोगों को स्वस्थ रखने के लिए आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक पार्कों और स्कूलों में प्रशिक्षण देंगे। विभाग की ओर से जिले की आयुर्वेद विभाग की डिस्पेंसरी के आसपास पार्क और स्कूलों की सूची तैयार कर ली गई है। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक राना ने बताया कि 17 स्थानों पर पार्क और स्कूल में 17 योग प्रशिक्षक योग का अभ्यास कराएंगे। सुबह 6.15 बजे से 7.15 बजे तक योग अभ्यास कराकर छात्र-छात्राओं और लोगों को स्वस्थ रहने के गुर सिखाएंगे। इसके लिए स्थानों का चयन किया गया है। चयनित स्थानों में पतला स्टेडियम और प्राथमिक विद्यालय, गांधी पार्क मुरादनगर और डासना कन्या पाठशाला, प्राथमिक विद्यालय और संजयनगर सेंट्रल, सिद्धार्थ विहार कांशीराम विद्यालय, शहजादपुर प्राथमिक विद्यालय, दुहाई पार्क और विद्यालय, लोनी देहात पार्क और विद्यालय, निस्तौली माध्यमिक विद्यालय, गोविंदपुरम चौधरी चरण सिंह पार्क और मोरटी विद्यालय, कैलाशवती इंटर कॉलेज अर्थला, कम्पोजिट विद्यालय वसुंधरा, विजयनगर पार्क और प्राथमिक विद्यालय के अलावा पप्पू कालोनी और भोपुरा के कंपोजिट विद्यालय में 21 मई तक योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।