DM Vaibhav Chaudhary Inspects Ongoing Construction of Kosi River Bridge and Flood Control Works सहरसा: डीएम ने किया तटबन्ध का निरीक्षण, निर्देश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDM Vaibhav Chaudhary Inspects Ongoing Construction of Kosi River Bridge and Flood Control Works

सहरसा: डीएम ने किया तटबन्ध का निरीक्षण, निर्देश

गुरुवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पुल निर्माण और कटघरा गांव में प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: डीएम ने किया तटबन्ध का निरीक्षण, निर्देश

सलखुआ, एक संवाददाता। गुरुवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर निर्माणाधीन कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पुल निर्माण साइट का व पुल निर्माण कार्य के लिए लगाए गए कटघरा गांव स्तिथ प्लांट का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान घण्टों तक स्लम कोन के क्यूब सहित अन्य वस्तु स्तिथि की बारीकी से जांच कर प्रोजेक्ट मैनेजर व एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुबोध चौधरी को कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुल निर्माण को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर व कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा। उसके बाद अपने काफिले के साथ पूर्वी कोसी तटबन्ध के 116/20 व 117 स्पर बिन्दु पर हुए बाढ़ निरोधात्मक कार्य का जायजा लिया। साथ ही 116 स्पर के समीप तटबन्ध में हो रहे रिसाव स्थल पर किये जा रहे सुरक्षात्मक कार्य का जायजा लेते मौजूद अभियंता को स्पर की सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद डीएम ने स्लुईस गेट का निरीक्षण कर कार्यपालक अभियंता को कई दिशा निर्देश दिया। डीएम ने निरीक्षण उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 116/20 व 117 तटबंध का निरीक्षण किया गया है साथ ही कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है। वहीं इंजिनियर को किये जा रहे कटाव निरोधात्मक कार्य में गुणवत्ता को बनाएं रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर आपदा प्रबंधन के एडीएम संजीव कुमार चौधरी, एसडीएम अनीषा सिंह, डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ पुष्पांजलि कुमारी, कोपरिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुबोध चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।