Demand to Rename Local Areas in Kashi Pur After Scheduled Caste Leaders अनुसूचित जाति के महापु़रुषों के नाम पर रखें जायें मोहल्लों के नाम, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsDemand to Rename Local Areas in Kashi Pur After Scheduled Caste Leaders

अनुसूचित जाति के महापु़रुषों के नाम पर रखें जायें मोहल्लों के नाम

काशीपुर में आदर्श जाटव कल्याण समिति ने मेयर को ज्ञापन देकर नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों के मोहल्लों के नाम बदलने की मांग की है। समिति ने संत रविदास नगर, महर्षि बाल्मीकि नगर, डॉ. भीमराव आंबेडकर नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 24 April 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जाति के महापु़रुषों के नाम पर रखें जायें मोहल्लों के नाम

काशीपुर। आदर्श जाटव कल्याण समिति ने मेयर को ज्ञापन देकर नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों के तहत मोहल्ले एवं चौराहों के नाम परिवर्तन कर अनुसूचित जाति के महापुरुषों के नाम पर रखने की मांग की है। गुरुवार को समिति ने मेयर दीपक बाली को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि मेयर द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है। काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग, महेशपुरा, टांडा उज्जैन, खड़कपुर देवीपुरा एवं ग्राम सरवरखेड़ा अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र हैं। उनकी मांग है कि इन मोहल्लों के नाम क्रमशः संत रविदास नगर, महर्षि बाल्मीकि नगर, डॉ. भीमराव आंबेडकर और ग्राम बाबरखेड़ा का नाम भीमाबाई नगर के नाम पर रखा जाए। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के तहत आवास विकास के किसी एक पार्क का नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर नामकरण करने की भी मांग की। यहां धन सिंह, प्रताप सिंह, नवल सिंह आजाद, सुभाष चंद्र, जगपाल सिंह, श्रीराम सागर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।