Car Accident Near Jain Inter College One Dead Three Injured in Etawah-Mainpuri Wedding Incident कार यात्री प्रतीक्षालय से टकराई, ग्रामप्रधान की मौत, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCar Accident Near Jain Inter College One Dead Three Injured in Etawah-Mainpuri Wedding Incident

कार यात्री प्रतीक्षालय से टकराई, ग्रामप्रधान की मौत

Mainpuri News - करहल। इटावा से मैनपुरी में आयोजित शादी में भाग लेने आ रही कार करहल के जैन इंटर कॉलेज के निकट डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 24 April 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
कार यात्री प्रतीक्षालय से टकराई, ग्रामप्रधान की मौत

इटावा से मैनपुरी में आयोजित शादी में भाग लेने आ रही कार करहल के जैन इंटर कॉलेज के निकट डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार ग्रामप्रधान की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चारों कार सवारों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर तीनों को आगरा रेफर किया गया है। घटना बुधवार देर रात की है। इटावा के आलमपुर हौज ग्राम पंचायत के प्रधान सुधीर कुमार राजपूत अपने साथी अनुज कुमार, अमित कुमार और ग्रीशचंद्र के साथ कार से शादी में भाग लेने के लिए मैनपुरी जा रहे थे। जैसे ही कार इटावा करहल मार्ग पर करहल के जैन इंटर कॉलेज के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में कार यात्री प्रतीक्षालय से जाकर टकरा गई। तेज धमाका हुआ और कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।