First Train Launch from Pipra to Saharsa A Dream Come True for Locals सुपौल: प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखा पिपरा में रेल सेवा शुरू की, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFirst Train Launch from Pipra to Saharsa A Dream Come True for Locals

सुपौल: प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखा पिपरा में रेल सेवा शुरू की

पिपरा वासियों का सपना गुरुवार को पूरा हुआ। नई रेल लाइन परियोजना के तहत पहली बार पिपरा से सुपौल होते हुए सहरसा के लिए ट्रेन रवाना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। स्थानीय लोगों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखा पिपरा में रेल सेवा शुरू की

पिपरा, एक प्रतिनिधि। पिपरा वासियों का सपना गुरुवार को पूरा हुआ। नई रेल लाइन परियोजना पर आज पहलीवार पिपरा से सुपौल होते हुए सहरसा के लिए ट्रेन खुली है,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी से ऑन लाइन हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया है। पिपरा स्टेशन पर इसको लेकर भव्य इंतजाम किया गया। जहां एलसीडी स्क्रीन पर लोगों ने उदघाटन समारोह को देखा। इधर जैसे ही पिपरा से ट्रेन रवाना हुआ लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहलीवार पिपरा से ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है। बड़ी संख्यां में पिपरा स्टेशन पहुंचे लोगों ने इस पल को नजदीक से देखकर खुश हुए हैं। लोगों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिपरा से ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यहां के लोगों को इसका फायदा मिलेगा और इलाके का चहुमुखी विकास होगा। मनोज कुमार, नूनू झा, नितेश कुमार सहित अन्य ने कहा कि पहलीवार ट्रेन से सफर करने का मौका मिला है। लोगों का सापना आज साकार हुआ है। इसके लिए सांसद , मंत्री , विधायक, सहित केंद्र और राज्य सरकार बधाई के पात्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।