छिन्नमस्तिका मंदिर को न्यास बोर्ड में शामिल करने की तैयारी
मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर को धार्मिक न्यास बोर्ड में शामिल करने की तैयारी चल रही है। मंदिर की संपत्ति को लेकर पुजारी और अन्य के बीच विवाद है। धार्मिक न्यास बोर्ड ने संपत्ति का...

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कांटी स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर को धार्मिक न्यास बोर्ड में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पिछले कई माह से मंदिर की संपत्ति को लेकर पुजारी समेत अन्य के बीच विवाद उत्पन्न है। इसे लेकर धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से संपत्ति का ब्योरा मांगा गया था। ताकि इसे बोर्ड के अधीन लिया जा सके। इसके आलोक में कांटी सीओ ने एसडीओ पश्चिम को पूरा ब्योरा भेज दिया है। इसका अवलोकन करने के बाद उन्होंने अपर समाहर्ता, राजस्व को रिपोर्ट भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। सीओ की ओर से संपत्ति से संबंधित दो रिपोर्ट दी गई है। एक में सर्वेधारी का नाम और रकबा के साथ खाता, खेसरा नंबर है तो दूसरे में जमाबंदी धारक के नाम के साथ पूरा ब्योरा दिया गया है। अब इस रिपोर्ट का बोर्ड के द्वारा आकलन किया जाएगा। इसके बाद अंतिम रूप से निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।