Arrest Warrant Issued Against Former DM Dilip Kumar Over Misconduct with Advocate in Bihar पश्चिम चंपारण के तत्कालीन डीएम दिलीप कुमार पर कोर्ट से वारंट जारी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsArrest Warrant Issued Against Former DM Dilip Kumar Over Misconduct with Advocate in Bihar

पश्चिम चंपारण के तत्कालीन डीएम दिलीप कुमार पर कोर्ट से वारंट जारी

बेतिया में करनमेया महावीरी अखाड़ा विवाद के चलते अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में तत्कालीन डीएम दिलीप कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 17 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
पश्चिम चंपारण के तत्कालीन डीएम दिलीप कुमार पर कोर्ट से वारंट जारी

बेतिया, विधि संवाददाता। करनमेया महावीरी अखाड़ा को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता से दुर्व्यवहार मामले में पश्चिम चंपारण के तत्कालीन डीएम दिलीप कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट का आवेदन खारिज करते हुए आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शंशाक शेखर ने आरोपी डीएम दिलीप कुमार की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने को लेकर उनके विरुद्ध जमानतीय वारंट निर्गत किया है। अधिवक्ता ब्रजराज श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी ओर से दायर परिवाद में आरोपी बनाए गए पश्चिम चंपारण के तत्कालीन डीएम दिलीप कुमार फिलवक्त पंजाब सरकार में एनआरआई विभाग के प्रधान सचिव हैं। उनके विरुद्ध व्यवहार न्यायालय बेतिया में वर्ष 2008 में परिवाद दायर किया गया था। न्यायालय ने उन्हें समन जारी किया था। क्या है मामला: वर्ष 2008 में तत्कालीन डीएम ने शांति समिति की बैठक बुलाई थी। इसमें अधिवक्ता ब्रजराज श्रीवास्तव और विजय कश्यप भी आमंत्रित थे। बैठक में दिलीप ने एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा। इसपर वादी और विजय कश्यप ने समझौता पत्र में कुछ सुधार करने को कहा। इस पर तत्कालीन डीएम ने दोनों को बैठक से निकलकर दूसरे रूम में बैठने को कहा। आरोप है कि डीएम ने दोनों को हथकड़ी लगाकर नगर थाने में बंद करा दिया। पुलिस से उन्हें पिटवाया और 12 बजे रात में दोनों को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।