महादलित बस्तियों में लोगों को किया गया जागरूक
बगहा एक के पंचायतों में विशेष विकास शिविर की सफलता को लेकर राजस्व अधिकारी बिकाश कुमार ने दलित महादलित बस्ती में जागरूकता फैलाई। 19 अप्रैल को चौतरवा पंचायत के चौबरिया में शिविर का आयोजन होगा, जिसमें...
चौतरवा, एक संवाददाता। बगहा एक के पंचायतों में कई चरणों में लगने वाली विशेष विकाश शिविर की सफलता को लेकर राजस्व अधिकारी बिकाश कुमार ने दलित महादलित बस्ती में जाकर लोगों को जागरूक किया। राजस्व अधिकारी ने बताया की अनुसूचित जाति व जनजाति टोलो में विशेष विकाश शिविर का आयोजन कई चरणों मे होना है। जिसको लेकर महादलित परिवारों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार के तरफ से अनुसूचित जाति व जनजाति को मिलने वाले योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया की 19 अप्रैल को लगुन्हा चौतरवा पंचायत के चौबरिया में हरि राम के दरवाजे पर शिविर का आयोजन कर आन द स्पॉट लोगो के मामलों का निपटारा किया जायेगा। इस शिविर में पंचायत में कार्यरत सभी विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे। विकाश मित्र छोटेलाल राम ने बताया की शनिवार को चौबरिया दलित बस्ती में लगने वाले शिविर को लेकर सभी कर्मी घर घर जाकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। साथ ही महादलित के लिए सरकार द्वारा चलाये गये 22 प्रकार की योजनाओं की जानकारी लोगो को दिया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में भाग लेकर ले सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।