Economic Growth Through Self-Employment MLA RK Verma Advocates for Skill Development स्वरोजगार से आत्मसम्मान के साथ होता है आर्थिक विकास, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsEconomic Growth Through Self-Employment MLA RK Verma Advocates for Skill Development

स्वरोजगार से आत्मसम्मान के साथ होता है आर्थिक विकास

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में विधायक डॉ. आरके वर्मा ने स्वरोजगार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित लाभार्थी अपने हुनर में वृद्धि कर रहे हैं और स्वरोजगार से आत्मसम्मान के साथ आर्थिक विकास संभव है। बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 17 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
स्वरोजगार से आत्मसम्मान के साथ होता है आर्थिक विकास

- प्रतापगढ़, संवाददाता। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गोंडे पहुंचे विधायक रानीगंज डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि लाभार्थी प्रशिक्षित होकर अपने हुनर में वृद्धि कर रहे हैं। स्वरोजगार से आत्मसम्मान के साथ आर्थिक विकास होता है।

विधायक डॉ. आर के वर्मा ने नौकरी के अलावा स्वरोजगार होने पर बल दिया। कहा कि स्वरोजगार से हम दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं और अपने घर परिवार के बीच रहते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। एलडीएम गोपाल शेखर झा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की ओर से संचालित लोन योजनाओं की जानकारी दी। विधायक ने आरसेटी परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा। संचालन वितीय साक्षरता एवं ऋण समन्वयक शिशिर खरे व धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन ने किया। इस दौरान फैकेल्टी बबिता सिंह, संजीव कुमार, अमृता दुबे, शांतनु शेखर सिंह, विनय विश्वकर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।