Three Killed in Separate Road Accidents in Aliganj and Saket Areas अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsThree Killed in Separate Road Accidents in Aliganj and Saket Areas

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

Etah News - अलीगंज और सकीट क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मेला देखने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों में से एक की कंटेनर से टक्कर में मौत हो गई। एक अन्य युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 17 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। अलीगंज क्षेत्र में मेला देखने जा रहे बाइक सवार दो दोस्तों को कंटेनर ने रौंद दिया। इसमें एक दोस्त की मौत हो गई साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। साथी घायल हो गया। सकीट क्षेत्र में सड़क पार करते समय बाइक सवार युवक को बाइक सवार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली अलीगंज के गांव नगला बनी निवासी आकाश (18) पुत्र संतोष साथी राहुल के साथ बुधवार रात को मेला देखने गांव नगला भज्ज जा रहे थे। देररात गांव नगला पीपल के पास पहुंचे तो कंटेनर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव अपनी गाड़ी से दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ थाना नयागांव के गांव नावर निवासी संजय (35) पुत्र छोटेलाल साथी रजनीश के साथ बाइक से दावत खाने गांव जुनैदपुर गए थे। दावत खाने के बाद बाइक से गांव लौट रहे थे। गांव कलिंजर के पास पहुंचे। वही पर ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। टक्कर लगने से संजय की मौत हो गई। साथी रजनीश घायल हो गए। घायल को परिवारीजन फर्रुखाबाद ले गए। थाना सकीट के गांव कवार निवासी कल्लू (25) पुत्र राजकुमार बुधवार शाम को समोसे लेने गए थे। सड़क पार करते समय बाइकसवार ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची सकीट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।