डॉ. सुरेश अवस्थी को मिलेगा कैलाश गौतम सम्मान
Prayagraj News - प्रयागराज में आसरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित ठिठोली महोत्सव इस बार 25 और 26 अप्रैल को दुर्गा पूजा पार्क, प्रीतमनगर में होगा। इस वर्ष कैलाश गौतम गौरव सम्मान डॉ. सुरेश अवस्थी और रवींद्रनाथ तिवारी गीत ऋषि...

प्रयागराज, संवाददाता। आसरा फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले ठिठोली महोत्सव का आयोजन इस बार दो दिनों का होगा। इस वर्ष का 51 हजार रुपये धनराशि का कैलाश गौतम गौरव सम्मान अंतरराष्ट्रीय व्यंग्यकार डॉ. सुरेश अवस्थी को दिए जाने की निर्णय लिया गया है। साथ ही 21 हजार रुपये पुरस्कार राशि का रवींद्रनाथ तिवारी गीत ऋषि सम्मान डॉ. सपना सोनी को प्रदान किया जाएगा। महोत्सव 25 व 26 अप्रैल को दुर्गा पूजा पार्क, प्रीतमनगर में आयोजित किया जाएगा। बैठक की तैयारियों के लिए गुरुवार को फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राकेश जैन के प्रीतमनगर स्थित आवास पर हुई। संचालन डॉ. श्लेष गौतम ने किया। अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी, मंजीत कुशवाहा, डॉ. पीयूष दीक्षित, चंद्रशेखर ओझा, संतोष तिवारी, अखिलेश सिंह, तारिक सईद अज्जू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।