गजेंद्र मोक्ष दिव्य धाम पहुंचे नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड
वाल्मीकिनगर में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड ने गजेन्द्र मोक्ष दिव्य धाम का दौरा किया। यहां उन्हें स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी द्वारा स्वागत किया गया और मंदिर का निरीक्षण...
वाल्मीकिनगर। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर से सेट पड़ोसी देश नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सह नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल उर्फ प्रचंड बुधवार की शाम नेपाल के त्रिवेणी प्रदेश के गजेन्द्र मोक्ष दिव्य धाम पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद गजेन्द्र मोक्ष धाम के प्रभारी तथा स्वामी कमल नयन आचार्य जी महराज के उतराधिकारी स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री का गजेन्द्र मोक्ष धाम में स्वागत करते हुए मंदिर का निरीक्षण तथा अवलोकन कराया गया। इसके साथ ही गजेन्द्र मोक्ष धाम में किए गए जा रहे धार्मिक गतिविधियों की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।