Kushinagar Road Improvement Interlocking Road to be Rebuilt as CC Road सिधुआ-मिश्रौली की खस्ताहाल सड़क बनेगी सीसी रोड, मिलेगी राहत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Road Improvement Interlocking Road to be Rebuilt as CC Road

सिधुआ-मिश्रौली की खस्ताहाल सड़क बनेगी सीसी रोड, मिलेगी राहत

Kushinagar News - कुशीनगर में, पडरौना तमकुहीराज मार्ग पर सिधुआ स्थान मंदिर के पास इंटरलॉकिंग सड़क को सीसी रोड में बदलने का निर्णय लिया गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक शुक्ला के प्रयासों से यह योजना बनाई गई है। सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 18 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
सिधुआ-मिश्रौली की खस्ताहाल सड़क बनेगी सीसी रोड, मिलेगी राहत

कुशीनगर। पडरौना तमकुहीराज मार्ग पर सिधुआ स्थान मंदिर के बगल से होकर निकली इंटरलॉकिंग सडक की बदहाली अब जल्दी ही दूर होने वाली है। जिला पंचायत की तरफ से इस सड़क मार्ग को सीसी रोड में बदलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सिधुआ मिश्रौली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक शुक्ला की तरफ से किए गए प्रयास के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने विस्तृत कार्य योजना बनवाने के लिए संबंधित जेई को गांव के निरीक्षण के लिए भेजा था। जहां जेई के ओर की गई जांच के बाद उक्त सड़क से संबंधित बजट और निर्माण कार्य के लिए जिला पंचायत कार्यालय में प्रेषित की जानी है। सिधुआ मिश्रौली के प्रधान प्रतिनिधि आलोक शुक्ला ने बताया कि गांव के पडरौना तमकुही रोड सडक मार्ग के निकट सिधुआ मंदिर के पूरब साइड से होकर तिलक प्रसाद के घर तक जाने वाले इंटरलॉकिंग सड़क मार्ग को नए सिरे से सीसी रोड बनवाने के लिए प्राथमिकता रखते हुए इसके लिए नापी संबंधित जेई की तरफ से की गई। जल्दी ही स्वीकृति मिलते ही काम शुरु करा दिया जाएगा। इस मार्ग से हर दिन आठ से दस बड़े वाहन गुजरते हैं। यह सड़क काफी दिनों से क्षतिग्रस्त थी, जिसके कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।