कारपोरेट की मांग के अनुरूप तैयार हों विद्यार्थी
Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू में करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि छात्रों को बहुआयामी कौशल विकसित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में एआई, मशीन लर्निंग, और व्यावसायिक...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आज के कारपोरेट जगत की मांगों के हिसाब से विद्यार्थी तैयार करने की जरूरत है। मौजूदा पेशेवर परिदृश्य में इसके अनुकूल शिक्षा, नैतिक नवाचार और उद्यमशीलता उत्पन्न करनी होगी। शिक्षण संस्थानों को इसके लिए तैयार हो जाना चाहिए।
यह बात हाइरस्टेट टेक, साइबर साथी और इंकवैल्यू के निदेशक अरुण अनंत ने आईआईटी बीएचयू में दो दिवसीय करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तीसरे संस्करण के दौरान सोमवार को कही। उन्होंने बताया कि जिस तरह से बाजार की मांगें बदल रही हैं और नित नए प्रयोग किये जा रहे हैं, विद्यार्थियों को उनके हिसाब से ढालना होगा।
विषय विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज के छात्र को बहुआयामी होना पड़ेगा। इससे ही उनका करियर संवरेगा और समग्र छात्र विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि करियर विकास के तकनीकी और गैर-तकनीकी आयामों के संपर्क से ही सफलता हासिल की जा सकती है ‘न्यूटैनिक्स में जीवन विषयक सत्र में में कंपनी की कार्यसंस्कृति, मूल्यों और तकनीक-संचालित पारिस्थितिकी तंत्र की झलक पेश की गई। सिस्को आइडियाथॉन मूल्यांकन में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्र दलों ने सिस्को पेशेवरों की ज्यूरी के समक्ष विचार रखे। अंतिम मूल्यांकन दूसरे दिन हुआ, जिसमें शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को ₹30,000 के नकद पुरस्कार दिए गए। ट्रेडेंस ने एजेन्टिक एआई, और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम.) पर सत्र के बाद डाटा साइंस केस स्टडी प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने व्यावहारिक व्यावसायिक समस्याओं को हल करने में एआई के अनुप्रयोग पर गहन चर्चा की। एक अन्य प्रमुख आकर्षण एटलसियन करियर कैफ़े था। इसमें इंजीनियरिंग, उत्पाद और नवाचार जैसे क्षेत्रों में छात्रों एवं अनुभवी उद्योग पेशेवरों के बीच सार्थक चर्चा हुई।
डीप-टेक लर्निंग, इंडस्ट्री इंटरैक्शन और प्रतिस्पर्धी चुनौतियों पर केंद्रित सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर गंभीर चर्चा हुई। छात्रों को मशीन लर्निंग की मूलभूत अवधारणाओं, धोखाधड़ी का पता लगाने, ग्राहक विभाजन और भविष्य कहनेवाला विश्लेषण जैसे वास्तविक दुनिया के उपयोग के मामलों में जेनरेटिव एआई के अत्याधुनिक विकास से परिचित कराया गया। रिज्यूमे बिल्डिंग वर्कशॉप में करियर विकास के अनदेखे लेकिन महत्वपूर्ण पहलू को समाहित करके चर्चा की गई। न्यूटैनिक्स हैकथॉन मूल्यांकन और पुरस्कार वितरण समारोह इस आयोजन का महत्वपूर्ण पक्ष रहा। हैकथॉन में छात्रों को कंप्यूटिंग और क्लाउड-नेटिव आर्किटेक्चर पर ध्यान केंद्रित करते हुए वास्तविक दुनिया की तकनीकी समस्याओं के लिए अभिनव समाधान प्रस्तावित किए। उद्योग के सलाहकारों ने माइक्रोसर्विसेज, डेटा संगतता मॉडल, स्केलेबिलिटी चुनौतियां आदि प्रमुख अवधारणाओं पर विमर्श हुआ।
कोट
सीडीपी आईआईटी बीएचयू के सार्थक उद्योग-अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण का प्रमाण है, जो छात्रों को पेशेवर अपेक्षाओं, वास्तविक दुनिया की चुनौतियों और भविष्य के करियर पथों की व्यापक समझ प्रदान करता है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अकादमिक शिक्षा से उद्योग की तैयारी में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रो. अमित पात्रा, निदेशक,आईआईटी बीएचयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।