श्रीमद्भागवत कथा को निकाली गई कलश यात्रा
Jaunpur News - पिपरौल गांव में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ गोकर्ण कथा के साथ हुआ। मुख्य यजमान राकेश मिश्र और सुशीला के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा शिव मंदिर होते हुए कथा स्थल पर...

सुइथाकला। क्षेत्र के पिपरौल गांव में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन सोमवार को गोकर्ण कथा से शुरूआत की गई। मुख्य यजमान राकेश मिश्र तथा सुशीला के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं और पुरुष पीला वस्त्र धारण किए हुए थे। कलशयात्रा और बेदी पूजन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ किया गया। यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर भिवरहां सीमा स्थित शिव मंदिर होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर कथा स्थल पर पहुंचा। कथावाचक अवस्थी महाराज ने कलश यात्रा और गोकर्ण कथा श्रीमद्भागवत के महात्म्य की शुरुआत की। उन्होंने गोकर्ण कथा के माध्यम से उपस्थित श्रोता समूह को श्रीमद्भागवत के महात्म्य को समझाया। कलश यात्रा के दौरान गाजे-बाजे के साथ पीताम्बर वेश धारण महिलाएं और पुरुष कलश लिए भक्ति भाव में नजर आए। कथा का समापन श्रीमद्भागवत पुराण व व्यास गद्दी के साथ किया गया। इस मौके पर कपिल देव मिश्र, सतीश सिंह, अमित मिश्र, डा. रणंजय सिह, रमेशचंद्र मिश्र, जय प्रकाश मिश्र, रामखेलावन वर्मा, अजीत प्रजापति, मोनू तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।