सेवानिवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित
Jaunpur News - जौनपुर के सिकरारा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर में सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अरविंद शुक्ला ने...

जौनपुर। सिकरारा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर के प्रांगण में सोमवार को सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला और विशिष्ट अतिथि शिक्षक लाल साहब यादव और यूटा के जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि विभाग से सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। ताकि बेसिक शिक्षा विभाग को निरंतर प्रगति के पद पर ले जाया जा सके। ब्लाक के क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव अन्य शिक्षक व पदाधिकारियों, जिला मंत्री रविचंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद यादव, मंत्री ओंकार पाल, संगठन मंत्री डॉ. कृपानिधि, संजय रजक, जिला कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव, जिला संगठन के विभिन्न पदाधिकारी विक्रम प्रकाश, लक्ष्मीकांत सिंह ने भी संबोधित किया। छह सेवानिवृत शिक्षकों को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनोद पाल, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, रामचंद्र, विमल, राजकुमार, रविंद्र, अच्छे लाल, अनिल प्रताप, रंजय कन्नौजिया, विजय कन्नौजिया आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।