Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at Collectorate कलक्ट्रेट सभागार में हर्षोल्लास से मनाई आंबेडकर जयंती, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary at Collectorate

कलक्ट्रेट सभागार में हर्षोल्लास से मनाई आंबेडकर जयंती

Rampur News - बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 15 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
कलक्ट्रेट सभागार में हर्षोल्लास से मनाई आंबेडकर जयंती

बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार कलक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर से हम सभी को न्याय और समानता की प्रेरणा मिलती है। देश के संविधान निर्माण में उनके द्वारा किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे सामाजिक समानता के प्रणेता थे। उन्होंने समाज को सदैव शिक्षित, संगठित और संघर्ष शील बनने के लिए प्रेरित किया। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) हेम सिंह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों, संघर्षों और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, डॉ. आंबेडकर ने सभी वर्गों को सम्मान न्याय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दिलाने का कार्य किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।