मक्का से वापस लौटे अली मुर्तजा के दर्ज होंगे बयान
Meerut News - मेरठ निवासी अली मुर्तजा उमरा के लिए मक्का गए थे, जहां उन्हें ब्रेनवॉश कर सीरिया भेजने का प्रयास किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद मांगी और अंततः अपने पासपोर्ट के साथ भारत लौट आए। किठौर पुलिस ने...

मेरठ। उमरा करने मक्का गए किठौर निवासी अली मुर्तजा का वहां ब्रेनवॉश कर सीरिया भेजने और जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव बनाने के मामले में अब किठौर पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी। अली ने वहां वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित की थी और भारत सरकार से मदद मांगी थी। कुछ स्थानीय लोगों ने मदद कर उनका पासपोर्ट वापस कराया था। अली के पिता ने किठौर में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच जारी है। एक ट्रेवल एजेंट को किठौर में गिरफ्तार भी किया गया है। किठौर निवासी अली मुर्तजा उमरा के लिए 26 मार्च को मक्का गए थे। मक्का में उन्हें रुड़की निवासी शहजाद मिला था, जिसने रुकने के लिए जगह दिलाने की बात कही थी। अली मुर्तजा का आरोप है कि शहजाद ने उन्हें सीरिया भेजने और कमांडर बनवाने के लिए कहा था। ब्रेनवॉश का प्रयास किया। अली ने बताया कि शहजाद ने उसका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया था। अली वहां से निकल भागे और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट की। मेरठ और किठौर के मक्का में रह रहे लोगों ने अली मुर्तजा की मदद की। पासपोर्ट वापस कराया और उन्हें देश भेजने के लिए 40 हजार रुपये खर्च कर टिकट कराया।
रविवार सुबह अली दिल्ली लौट आए। किठौर पुलिस ने अली मुर्तजा के पिता कमरेआलम की तहरीर पर मोहम्मद अब्दुल्ला और हाजी शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में धोखा देने, बंधक बनाने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान करने और गंभीर चोट पहुंचाने से संबंधित धाराएं लगाई गई। पुलिस ने आरोपी ट्रेवल एजेंट मोहम्मद अब्दुल्ला को पकड़कर चालान कर दिया। अब अली मुर्तजा के बयान दर्ज किए जाएंगे। मंगलवार को अली बयान दर्ज करा देंगे। एसपी देहात का कहना है कि अली से बातचीत कर बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।