satyender jain defamation delhi court gave bansuri swaraj 4 weeks to file reply in revision plea सत्येंद्र जैन मानहानि मामला: दिल्ली कोर्ट से बांसुरी स्वराज को मिला चार हफ्ते का समय, 14 मई को अगली सुनवाई, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़satyender jain defamation delhi court gave bansuri swaraj 4 weeks to file reply in revision plea

सत्येंद्र जैन मानहानि मामला: दिल्ली कोर्ट से बांसुरी स्वराज को मिला चार हफ्ते का समय, 14 मई को अगली सुनवाई

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएनआईTue, 15 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
सत्येंद्र जैन मानहानि मामला: दिल्ली कोर्ट से बांसुरी स्वराज को मिला चार हफ्ते का समय, 14 मई को अगली सुनवाई

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है। आप नेता ने मानहानि मामले में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की है। जैन ने स्वराज के खिलाफ शिकायत को खारिज करने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 14 मई है।

जैन ने स्वराज पर एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान की गई टिप्पणियों के जरिए अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। जैन ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद ने 5 अक्टूबर, 2023 को प्रसारित एक इंटरव्यू के दौरान मानहानिकारक बयान दिए थे। आप नेता का दावा है कि उनकी टिप्पणियों का मकसद उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और राजनीतिक लाभ हासिल करना था।

जैन ने आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज ने झूठा दावा किया है कि उनके घर से 3 करोड़ रुपये, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं। जैन ने स्वराज पर उन्हें 'भ्रष्ट' और 'धोखेबाज' करार देकर और उनके खिलाफ कई झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयान देकर उन्हें बदनाम करने का भी आरोप लगाया।