Khelo India Youth Games 2025 Seapak Takraw Trials in Rudrapur for Uttarakhand Team Selection उत्तराखंड सेपक टाकरा टीम के चयन ट्रायल 17 अप्रैल को रुद्रपुर में, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKhelo India Youth Games 2025 Seapak Takraw Trials in Rudrapur for Uttarakhand Team Selection

उत्तराखंड सेपक टाकरा टीम के चयन ट्रायल 17 अप्रैल को रुद्रपुर में

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सातवां संस्करण 4 से 15 मई 2025 तक बिहार में होगा। इस बार सेपक टाकरा को पदक खेलों में शामिल किया गया है। उत्तराखंड ने डबल इवेंट में क्वालीफाई किया है, और टीम चयन के लिए 17...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 15 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड सेपक टाकरा टीम के चयन ट्रायल 17 अप्रैल को रुद्रपुर में

रुद्रपुर,। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का आयोजन इस वर्ष 4 से 15 मई 2025 तक बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 28 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें से 27 खेल पदक सूची में और एक डेमो खेल के रूप में शामिल किया गया है। इस बार सेपक टाकरा को भी पदक खेलों की सूची में स्थान मिला है। उत्तराखंड राज्य ने सेपक टाकरा के डबल इवेंट बालक वर्ग में क्वालीफाई कर लिया है। इसके मद्देनजर उत्तराखंड टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन 17 अप्रैल 2025 को रुद्रपुर के कल्याणी व्यू स्थित सेपक टाकरा कोर्ट में किया जाएगा। द सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बालक वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम तैनात की गई है।चयन ट्रायल की निगरानी सेपक टाकरा एनआईएस प्रशिक्षक सावन मल्होत्रा, गौरव जोशी, स्टेडियम प्रशिक्षक नीतीश कुमार, गौरव बिनवाल तथा जिला ओलंपिक संघ उधमसिंह नगर के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र शर्मा द्वारा की जाएगी।ट्रायल्स के बाद उत्तराखंड की बालक डबल इवेंट टीम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। चयनित टीम मई में पटना, बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।