जीटीबी और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में सीनियर वर्ग का फाइनल मैच
Meerut News - जीटीबी एकेडमी ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू के खिलाफ सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई। जीटीबी ने 238 रन बनाए, जबकि ऋषभ की टीम 218 रन पर ऑल आउट हो गई। फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। इसके अलावा,...

जीटीबी एकेडमी में चल रही क्रिकेट शृंखला के सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबल जीटीबी व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल ऋषभ एकेडमी ब्लू व जीटीबी के बीच हुआ, जीटीबी ने मैच जीत फाइनल में जगह बनाई। जीटीबी ने 31.5 ओवर में 238 रन बनाए। कार्तिक ने 59, दीपक ने 45, दिव्य ने 36 रन बनाए। जवाब में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू 32.5 ओवर में 218 रन पर ऑल आउट हो गई। जीटीबी ने 20 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया बुधवार को इस वर्ग का फाइनल खेला जाएगा। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में भी सात से दस साल के क्रिकेटरों का मैच हुआ। इसमें जीटीबी टीम ने 164 रन बनाए। अर्चित ने 35 और जैद ने 33 रन बनाए। जवाब में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 24.5 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर आदिल सैफी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।