सेल्स टैक्स बार चुनाव के लिए मतदान 30 को होगा
Varanasi News - वाराणसी में सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा की गई है। मतदान 30 अप्रैल को होगा, जबकि नामांकन 21 अप्रैल को और नाम वापसी 23 अप्रैल तक होगी। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी की नई कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा हो गई है। प्रदेश के सबसे बड़े टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी के लिए 30 अप्रैल को मतदान होगा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर प्रसाद चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि नामांकन 21 अप्रैल को होगा, नाम वापसी 23 अप्रैल तक होगी। मतदान एवं मतगणना 30 अप्रैल को होगा। चुनाव अधिकारी के सहयोगी के रूप में एल्डर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता निरंकार नाथ टंडन, सत्यनारायण गुप्ता, सुधीर सक्सेना, अशोक वर्मा होंगे। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत आठ पदाधिकारियों और इतने ही कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होता है। इसके अलावा अधिवक्ता कल्याण निधि के तीन सदस्य चुने जाते हैं। एसोसिएशन की कुल सदस्य संख्या करीब 800 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।