कम्हारी गांव में आम्बेडकर मूर्ति रखने पर हंगामा
Chandauli News - कम्हारी गांव में डा. आम्बेडकर की मूर्ति को कूड़ा घर के पास रखे जाने की सूचना पर ग्रामीणों में हंगामा हुआ। एसडीएम कुदंन राज कपूर और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और वैधानिक तरीके से...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कम्हारी गांव में रविवार की देर रात कूड़ा घर के समीप डा. आम्बेडकर की मूर्ति रखे जाने की सूचना पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम कुदंन राज कपूर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर मूर्ति को हटावाया। एसडीएम ने वैधानिक तरीके से मूर्ति रखने का आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर कई थाने की पुलिस देर रात तक डटी रही। सकलडीहा विकास खंड के चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन के समीप कम्हारी गांव में डा.आम्बेडकर की मूर्ति कूड़ा घर के समीप रखे जाने की सूचना पर ग्राम प्रधान अश्वनी श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक से लेकर तहसील प्रशासन को अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसडीएम कुदंन राज कपूर और सीओ रघुराज के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस भारी संख्या मे मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अंत में एसडीएम ने वैधानिक तरीके से मूर्ति रखे जाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि आम्बेडकर मूर्ति को रखने को लेकर काफी संख्या में महिलायें इक्टठा हो गयी थी। समझाने के बाद मामला शांत हुआ। इस मौके पर केातवाल हरिनारायण पटेल, कोतवाल राजेश सिंह सहित धानापुर और बलुआ एसओ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।