Villagers Stop Pickup with Bulls Police Intervene in Illegal Transport बैल ले जा रही पिकअप पकड़ी, चालक समेत तीन हिरासत में, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVillagers Stop Pickup with Bulls Police Intervene in Illegal Transport

बैल ले जा रही पिकअप पकड़ी, चालक समेत तीन हिरासत में

Badaun News - गांव भगवतीपुर के पास ग्रामीणों ने एक पिकअप को रोका जिसमें तीन बैल लदे थे। शक होने पर उन्होंने पुलिस और पशु प्रेमी को सूचना दी। पुलिस ने जांच की और पाया कि चालक के पास केवल बैल खरीदने का परचा था, कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 15 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
बैल ले जा रही पिकअप पकड़ी, चालक समेत तीन हिरासत में

एमएफ हाइवे पर गांव भगवतीपुर के पास उस समय हलचल मच गई जब एक पिकअप में तीन बैल लदे देख ग्रामीणों ने उसे रोक लिया। ग्राम सनाय निवासी अरुण पटेल, मंजीत पटेल और सौरभ साहू को वाहन में बैल देखकर शक हुआ। उन्होंने तुरंत थाना पुलिस और पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को सूचना दी। सूचना पर विकेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को बुलाया। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो चालक के पास सिर्फ कादरचौक बाजार से बैल खरीदने का परचा मिला, अन्य कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था। पूछतांछ में पता चला कि बैल कादरचौक से बिजनौर ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने पिकअप चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।