जिले के एक लाख 56 हजार बिजली बकाएदारों पर कार्रवाई की तलवार
Maharajganj News - महराजगंज में बिजली उपभोक्ताओं में से एक लाख 56 हजार ने बिल नहीं जमा किया है। विभाग एक मई से बकाएदारों के घर जाकर बिजली काटने और कानूनी कार्रवाई करेगा। शासन की सख्ती के चलते उपभोक्ताओं को समय पर बिल का...

महराजगंज, निज संवाददाता। बिजली उपयोग करने के बाद बिल नहीं जमा करना करीब डेढ़ उपभोक्ताओं पर भारी पड़ेगा। विभाग की टीम एक मई से इन बकाएदारों के घर पहुंचेगी। मौके पर बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर पोल से घर की बिजली काटेगी। बिना बिल भुगतान के बिजली उपयोग करते मिलने पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराएगी।
जिले में एक लाख 67 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें एक लाख 56 हजार उपभोक्ताओं ने बिजली उपयोग करने के बाद भी बिल नहीं जमा किया है। इन हर उपभोक्ताओं पर 20 हजार से लेकर एक लाख तक बकाया चल रहा है। इससे जिले का राजस्व वसूली लक्ष्य प्रभावित हो गया है। शासन की सख्ती पर विभाग हरकत में आ गया है।
इन बकाएदारों से राजस्व वसूली के लिए चेकिंग अभियान चलाएगा। एक मई से विजलेंस के साथ बिजली टीम बकाएदारों के घर पहुंचेगी। मौके पर बिल का भुगतान नही करने पर बकाएदारी के घर की बिजली पोल से काटेगी। बिना बिल भुगतान किए बिजली उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराएगी।
अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज इंजी. वाईपी सिंह ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर शासन सख्त है। कार्रवाई से बचने के लिए बकाएदारों से समय रहते बिल भुगतान कर देना चाहिए। एक मई से चेकिंग अभियान शुरू होगा। मौके पर बकाया बिल भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ता के घर की बिजली पोल से काट दी जाएगी। कटी बिजली बिल भुगतान करने के बाद ही जोड़वाना है। बिना भुगतान के बिजली उपयोग करते मिलने पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
ओटीएस योजना का लाभ इन बकाएदारों ने नहीं लिया:
शासन ने बकाएदारों के सहूलियत के लिए 16 दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक एकमुश्त समाधान योजना लागू की। योजना के तहत बिजली बिल के साथ आने वाले सरचार्ज माफ थी। लेकिन इन बकाएदारों ने योजना में पंजीकरण ही नही कराया। इनमें से जिन बकाएदारों ने पंजीकरण कराया उसने समय पर किस्त ही नहीं जमा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।