कुरैशी बिरादरी की बैठक में फिजूल खर्चों पर रोक को बनाई रणनीति
Rampur News - कुरैशी समाज की महत्वपूर्ण बैठक मोहल्ला अगलगा में हुई, जहाँ कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शादी से पूर्व मंगनी के खर्च, डीजे और पेशेवर नृत्य पर रोक, बारात में सीमित लोगों की...

कुरैशी समाज के लोगों की महत्वपूर्ण बैठक मोहल्ला अगलगा में आयोजित की गई। जिसमें समाज के लोगों ने बिरादरी में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। जिसमें लड़कियों- लड़कों के रिश्ते,शादी व मौत पर होने वाले फिज़ूल खर्चों पर पाबंदी लागाने की शपथ ली। रविवार को कुरैशी बिरादरी कि आयोजित हुई बैठक मे जिम्मेदार लोगों ने अपने समाज में व्याप्त बुराइयों पर गहनता से विचार किया ओर आपसी चर्चा उपरांत कुछ सीमाएं निर्धारित की जिस पर कुरैशी समाज के लोगों को इन पर अमल करने का निर्देश दिया।
बैठक में सर्वसम्मति से लोगों ने शादी से पूर्व होने वाली मंगनी मे होने वाले खर्चों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने, शादी के दौरान डीजे व पेशेवर लड़कियों के नृत्य को बंद कराने, बारात में भी ज्यादा लोगों को लाने ले जाने पर रोक लगाकर अधिकतम 300 लोगों की सीमा निर्धारित करने,दहेज ओर उपहार को डब्बे में पैक करके 3 दिन पहले बिना शर्त लड़के के घर पहुंचाए जाने के साथ ही मय्यत के दोरान खिलाये जाने वाले गेरजरूरी खाने,दावतों पर भी रोक लगाए जाने जैसे कि दसवें, बीसवे, चालीसवां का खाना बिरादरी के लोगों के लियें बंद करने का एलान किया गया ।उक्त के अतिरिक्त शादी व मय्यत के दौरान अनेक बुराइयों को दूर करने हेतू अनेक नियम बनाये गये जिनका उलंघन करने पर बिरादरी ने दण्ड देने का भी प्रावधान किया।बैठक के दौरान सभासद सरफराज चौधरी,सभासद अरबाज कुरैशी,रिजवान कुरैशी,भाईजान कुरैशी,हबीब कुरैशी, मोहम्मद अलीम कुरैशी,हाजी जाफर, हाजी जईंम कुरैशी, मोहम्मद आराफीन कुरैशी,हाफिज़ मुकीम कुरैशी,फुरकान कुरेशी,रशीद कुरैशी,इदरीस अहमद, परवेज़ अख़्तर एडवोकेट,लईक कुरैशी,
हाजी इकबाल, हाजी ज़ाफर मेंबर आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।