.राजापुर के बदहाल स्मृति पार्क की हुई सफाई
Prayagraj News - प्रयागराज के राजापुर स्थित स्मृति पार्क की वर्षों से बदहाल स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने सफाई का कार्य शुरू किया। मंगलवार को एक दर्जन सफाई मजदूरों को पार्क में लगाया गया, जिससे दो मिनी ट्रक कूड़ा...
प्रयागराज। वर्षों से बदहाल राजापुर के स्मृति पार्क की नगर निगम ने आखिर सुध ली। मंगलवार को सफाई शुरू कराई। एक दर्जन सफाई मजदूर लगाए गए। पार्क से दो मिनी ट्रक कूड़ा निकला। पार्क की आगे भी सफाई की जाएगी। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने अपने अभियान ‘बोले प्रयागराज के तहत 15 अप्रैल को राजापुर के बदहाल स्मृति पार्क का मुद्दा उठाया। ‘जर्जर बीमार पार्क में कौन जाए भला शीर्षक से स्थानीय लोगों की पीड़ा उजागर की गई थी। जिसका संज्ञान लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर बाद सफाई मजदूरों को पार्क की सफाई के लिए भेजा। सफाई के उपरांत पार्क से निकला कूड़ा बसवार प्लांट भेजा गया। इस प्रकरण को नगर आयुक्त ने संज्ञान में लेकर अधिकारी और इंजीनियरों से पूछताछ की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।