सीडीओ ने सात बीडीओ को दिया कारण बताओ नोटिस
Prayagraj News - प्रयागराज में जिलाधिकारी और सीडीओ ने विकास योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। सात बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, और लापरवाही पर वेतन रोकने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने...
प्रयागराज। जिले में विकास योजनाओं की धीमी प्रगति पर प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। विकास भवन सभागार में मंगलवार को बैठक कर उन्होंने शृंग्वेरपुर धाम, होलागढ़, कौंधियारा, हंडिया और बहरिया सहित सात बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया और कहा कि स्पष्ट कारण न बता पाने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, इज्जत घर योजना, अमृत सरोवर योजना और सड़क निर्माण सहित तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी ली। सात ब्लॉकों में पिछले वित्तीय वर्ष के चयनित कार्यों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। जिस पर अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। आवास योजना में लापरवाही पर शृंग्वेरपुर धाम और होलागढ़ के बीडीओ कारण बताओ नोटिस दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी काम तत्काल पूरे कराएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। लापरवाही पर कौंधियारा, बहरिया और हंडिया के बीडीओ को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्ट जवाब देने के लिए कहा है। कारण स्पष्ट न बता पाने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीडीओ भोलानाथ कनौजिया सहित तमाम अफसर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।