बीईओ नकहा पर लगे आरोपों की जांच को टीम गठित
Lakhimpur-khiri News - प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी पर 12 गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएम ने बीएसए को जांच का निर्देश दिया है, जिसके लिए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित की गई है।...

प्राथमिक शिक्षक संघ नकहा ब्लॉक के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने डीएम से खंड शिक्षा अधिकारी नकहा की शिकायत करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। करीब 12 बिन्दुओं पर की गई शिकायत की जांच का निर्देश डीएम ने बीएसए को दिया। बीएसए ने जांच के लिए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है। नकहा शिक्षक संघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा की शिकायत पर डीएम ने बीएसए से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जांच के लिए तीन बीईओ की टीम गठित की है। इसमें सुभाष चन्द बीईओ लखीमपुर, नागेन्द्र कुमार चौधरी बीईओ बिजुआ, अखिलानन्द राय बीईओ ईसानगर की टीम गठित की है। बीएसए ने टीम से सात दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है। बताते चलें कि बीईओ के खिलाफ शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष ने 12 बिन्दुओं पर शिकायत की है इसमें कई गंभीर आरोप लगाए हैं। टीम से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।