Serious Allegations Against Block Education Officer DM Orders Investigation बीईओ नकहा पर लगे आरोपों की जांच को टीम गठित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSerious Allegations Against Block Education Officer DM Orders Investigation

बीईओ नकहा पर लगे आरोपों की जांच को टीम गठित

Lakhimpur-khiri News - प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी पर 12 गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएम ने बीएसए को जांच का निर्देश दिया है, जिसके लिए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 16 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
बीईओ नकहा पर लगे आरोपों की जांच को टीम गठित

प्राथमिक शिक्षक संघ नकहा ब्लॉक के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने डीएम से खंड शिक्षा अधिकारी नकहा की शिकायत करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। करीब 12 बिन्दुओं पर की गई शिकायत की जांच का निर्देश डीएम ने बीएसए को दिया। बीएसए ने जांच के लिए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है। नकहा शिक्षक संघ के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा की शिकायत पर डीएम ने बीएसए से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जांच के लिए तीन बीईओ की टीम गठित की है। इसमें सुभाष चन्द बीईओ लखीमपुर, नागेन्द्र कुमार चौधरी बीईओ बिजुआ, अखिलानन्द राय बीईओ ईसानगर की टीम गठित की है। बीएसए ने टीम से सात दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है। बताते चलें कि बीईओ के खिलाफ शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष ने 12 बिन्दुओं पर शिकायत की है इसमें कई गंभीर आरोप लगाए हैं। टीम से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।